पीलीभीत, नवम्बर 27 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद में तैनात उपनिरीक्षक रामकिशोर वर्मा ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम निसरा से सहगवा नगरिया जाने वाले मार्ग पर एक दो मंजिला पुराने खंडहर के नीचे दो युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। जिन पर पूर्व में प्रतिबंधित पशुओं के वध समेत अन्य मुकदमे दर्ज है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम जुम्मा पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम निसरा बताया।उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। दूसरे युवक ने अपना नाम राजा निवासी ग्राम निसरा बताया। आरोपी के पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...