सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। शनिवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल एक तालाब में प्रतिबंधित मवेशियों के कटे सिर मिलने से आक्रोशित लोगों ने रोडजाम कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के तीसरे दिन सोमवार को हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मयंक मिश्र को सौंपा और खुलासे की मांग की। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दरपीपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के किनारे एक तालाब में प्रतिबंधित मवेशियों के कटे सिर मिले थे। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। सोमवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारी सुरेंद्र यादव, सभाजीत पाण्डेय, श्रीनिवास, ओम प्रकाश शुक्ला, कृपाशंकर सहित अन्य कई लोग जयसिंहपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को संबोधित...