भदोही, फरवरी 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासन का अभियान थमते ही दुकानों पर प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग फिर तेज हो गया। व्यापारी हर नियमों को ताक पर रखकर अपना धंधा चमका रहे हैं। फल व सब्जी विक्रेता भी प्रतिबंधित पन्नी का उपयोग करने में पीछे नहीं हैं। नगर पंचायत ज्ञानपुर के ईओ राजेंद्र दूबे द्वारा पूर्व में चेकिंग अभियान चला था। अभियान रुकते ही फिर दुकानों पर पन्नी थोक के भाव मंगाकर उपयोग शुरु कर दी गई है। पालीथिन का प्रयोग किराना, सब्जी व फल की दुकानों से थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...