मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ। थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने प्रतिबंधित पक्षियों का शिकार कर जश्न मनाया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, शुरुआत में वन विभाग और पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी। जब दोहरीघाट एसओ राजकुमार सिंह को इस विषय में अवगत कराया गया, तो उन्होंने वीडियो को दोहरीघाट क्षेत्र का नहीं बताया। वहीं, वन विभाग के रेंजर सतवंत कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...