विकासनगर, अगस्त 12 -- सेलाकुई पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों के साथ एक नामी शिक्षण संस्थान के छात्र, मेडिकल स्टोर संचालक सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 530 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए थे। आरोपी मेडिकल स्टोर से नशीले कैप्सूल खरीदते थे और अधिक दामों पर छात्रों और मजदूरों को सप्लाई करते थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बाया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बताया कि सोमवार रात को चेकिंग के दौरान नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 480 प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान शादाब सिद्दीकी पुत्र इकरार अली,...