मधुबनी, जुलाई 20 -- हरलाखी। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनीं के जवानों ने पिपरौन बॉर्डर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो धंधेबाज को भी दबोच लिया। उप कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा के द्वारा प्रदत्त गुप्त सूचना के आधार पर बी समवाय पीपरौन के क्षेत्र अंतर्गत सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से लगभग 700 मीटर भारत की ओर जवानों ने यह कार्रवाई की है। एक टिन शेड में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की स्टोरेज और बिक्री की सूचना पर एसएसबी अधिकारी को प्राप्त हुई थी। बी समवाय द्वारा विशेष गश्ती अभियान चलाया गया। जब्त दवाओं में सिरप एक सौ एमएल- 92 बोतल, टैबलेट 10 एमजी 279 नग, नाइट्रो- टैबलेट 10 एमजी120 नग, स्पास्मो-कैपशूल 192 नग आदि भारी मात्रा में जब्त किए गए हैं। ...