सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर अक्टूबर माह में सहायक आयुक्त औषधि के नेतृत्व में आई टीम के निरीक्षण में प्रतिबंध दवाएं मिली थी। इसके संबंध में जवाब न मिलने पर औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन नवीन कुमार के तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर पर केस किया है। औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन नवीन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अक्टूबर को बस्ती मंडल के सहायक आयुक्त औषधि नरेश मोहन दीपक के नेतृत्व में डुमरियागंज में जांच टीम आई थी। निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर कोडीनयुक्त सीरप सहित अन्य दवाओं का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया लेकिन जवाब नहीं दिय...