कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलास्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीसी की ओर से औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे जिले की सभी फार्मेसी दुकानों का नियमित निरीक्षण करें और यदि कहीं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पाई जाती है, तो संबंधित विक्रेताओं पर निलंबन या लाइसेंस रद्द करने की कठोर कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासनिक सख्ती के साथ-साथ जन-जागरुकता जरूरी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नशा उन्मूलन के लिए समन्वित एवं प...