सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के जब्ती मामले में एफआईआर की गयी है। मौके से पकड़े गए प्रतिबंधित दवाओं के सौदागर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा वार्ड दो निवासी गणेश प्रसाद और परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर वार्ड 10 निवासी अविनाश गुप्ता को एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित किया गया है। वहीं आरोपी अविनाश गुप्ता को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, 29 दिसंबर की दोपहर एसएसबी और एसटीएफ द्वारा सूचना दी गई थी कि नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव स्थित एक कमरे में भारी मात्रा में नशीली दवाएं और प्रतिबंधित कफ सिरप छुपाकर रखे गए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया और औषधि निरीक्...