बदायूं, फरवरी 7 -- ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने और अनियमितताओं पर औषधि विभाग की ओर से दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। अनियमितताओं में टैक्स चोरी के मामले भी सामने आये हैं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गंगपुर तिगुलापुर में संचालित लाइसेंस को निरस्त किया है। सतीश चंद्र पुत्र जोगेंद्र सिंह के नाम से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस चल रहा था। इस मेडिकल स्टोर पर काफी समय पहले छापामारी की गई थी। छापामारी के दौरान प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री मिली थी, इसके अलावा टैक्स चोरी सहित कई मामले सामने आये थे। सभी अनिमितताओं के आधार पर लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा एक लाइसेंस मुजरिया क्षेत्र का निरस्त किया गया है। सरकारी अस्पताल के बाहर बिक रहीं प्रतिबंधित दवाएं जिला पुरुष और महिला अस्पताल के बाहर भी प्रतिबंधित...