गाजीपुर, मई 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। एनकोर्ड के जिला स्तरीय समिति की बैठक कलक्ट्रेट कक्ष में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता और एसपी डा. ईरज रजा की उपस्थिति में हुई। इसमें समिति के संबंधित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे, बस स्टेशन के आस-पास पान मसाला, गुटका, दोहरा बेचने वाली दुकानों की जाचं करें। वहीं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। डीएम अविनाश कुमार ने सभी मेडिकल संचालकों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं की जाय। सार्वजनिक एवं दूरस्थ स्थानों पर जहां ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो, वहां पर संयुक्त टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित जांच और छापेमारी की जाय। ड्रग्स की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राज्य रा...