बाराबंकी, जून 26 -- बाराबंकी। नवागत औषधि निरीक्षक (डीआई) रजिया बानो ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। थोक दवा बिक्रेताओं के साथ बैठक कर जिले में दवाओं के हो रहे कारोबार की जानकारी ली। उन्होंने काराबोरियों को किसी भी तरह की विभागीय परेशानी न होने देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो फुटकर दवा बिक्रेता नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे हैं वह दुकानें बंद कर दें। छापेमारी में ऐसे मामले सामने आए तो परिणाम गंभीर होंगे। नवागत ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने कार्यालय में बैठक की। बैठक में पहुंचे बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। संगठन के संरक्षक संजय शुक्ला ने सभी व्यापारियों का परिचय कराया। बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह वर्मा ने जिले में दवा के कारोबार की भौगोलिक स्थित के बारे में अव...