संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत औषधि विभाग ने जनपद में नशीली दवाओं की बिक्री किए जाने का भंडाफोड़ किया है। खलीलाबाद क्षेत्र के दो मेडिकल दुकानों पर औचक छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन सीरप और नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस शुक्रवार को दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रीती सिंह ने बताया कि 13 नवंबर को लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर वह गोलाबाजार स्थित संकल्प मेडिकल स्टोर और भिटवा टोला के लाइफ मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण की। जांच में संकल्प मेडिकल स्टोर की संचालिका कल्पना देवी उपस्थित मिलीं। उनके स्टोर से कोडीवा सीरप 100 एमएल की 4520 बोतले...