रामपुर, मई 3 -- औषधि निरीक्षक ने टीम के साथ छापेमारी कर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। साथ ही मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं के नमूने लिए गए। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार और उर्मिला वर्मा ने क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर चेक किए। टीम ने गांव नवाबगंज स्थित एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। इस मेडिकल पर टीम को अवैध औषधीय का भंडारण मिला, जबकि मेडिकल स्टोर से संबंधित दस्तावेज भी संचालक नहीं दिखा पाया। बताया कि सीज की गई औषधि की कीमत लगभग 54 हज़ार रुपए है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...