गढ़वा, नवम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीम संजय कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि गढ़वा के बारात घरों और बैंक्वेट हॉल परिसरों में देर रात तक अत्यधिक तीव्र ध्वनि वाले डीजे बजाए जा रहे हैं। उससे न केवल आसपास के नागरिकों की नींद भंग हो रही है। साथ ही लोक-शांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने सभी बैंक्वेट हॉल और बारात घर संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उनके परिसर में प्रतिबंधित तीव्रता/ प्रकृति वाला डीजे बजता हुआ पाया गया तो जनहित में उनके पूरे परिसर को सील करना पड़ेगा। उक्त कार्रवाई में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं देंगे। एसडीएम ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी विवाह/आयोजन स्थल अपने परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बड़े अक्षरों में यह चेतावनी लिखेंगे क...