रामपुर, नवम्बर 13 -- नगर पंचायत प्रशासन की टीम ने प्रतिबंधित डिस्पोजल ग्लास की पेटियों और टिसू पेपर व लकड़ी की चम्मच के बोरों से भरा ई-रिक्शा पकड़ा है। ई-रिक्शा में भरा सभी 49 किलोग्राम प्रतिबंधित सामान नगर पंचायत की टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया है और माल स्वामी पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया है। जो माल प्रतिबंधित की श्रेणी में नहीं आता है वह माल स्वामी को सौंपकर ई-रिक्शा चालक को छोड़ दिया है। नगर पंचायत प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल की बिक्री जमकर चल रही है। समय-समय पर बाइक सवार भी दुकानों पर पॉलिथीन की डिलीवरी करते हुए नजर आते हैं। पूर्व में भी नगर पंचायत की टीम के द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री कर रहे युवक को पकड़ा था जिससे जुर्माना वसूल किया गया था। ...