बिजनौर, जून 7 -- नजीबाबाद में ईद-उल-अजहा का त्यौहार शनिवार को आज मनाया जाएगा, रम्मनवाला व साहनपुर ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में ईद-उल-अजहा नमाज को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। शनिवार ईद-उल-अजहा पर सबसे पहली नमाज आज सुबह 5:35 बजे मस्जिद मकबरा नवाब नजीबुद्दौला में अदा की जाएगी। सैय्यदो वाली मस्जिद में 05:40, कोठे वाली मस्जिद में 6:15, कत्थो वाली मस्जिद में 6:15, सब्नीग्रान वाली मस्जिद में 6:30, शहर की जामा मस्जिद में 6:45, रम्मनवाला स्थित ईदगाह पर 7:15 और नगर पंचायत साहनपुर वाली ईदगाह पर 07:30 पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। शहर इमाम मौलाना मौहम्मद ईसा, मुफ्ती नौमान, मौलाना इम्तियाज़, मुफ्ती उवैस शिबली आदि ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए है कि ईद-उल-अजहा अमनो अमान और उत्साह के साथ मनाएं, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे, प्रतिबंधित जानवर...