संभल, जून 3 -- तंजीम उलामाऐ अहले सुन्नत के महासचिव मौलाना फैजान अशरफ हामिदी सोमवार को बकरीद के त्याहोर पर मुस्लमानों को प्रतिबंधित जनवरों की कुर्बानी न करने का संदेश दिया। साथ ही मुस्लिम लोगों से प्रचार-प्रसार और खासतौर पर सोशल मीडिया पर कुर्बानी के जानवरों की तस्वीरें आदि साझा न करने की बात कही। पूरे देश में बकरीद का त्योहार शनिवार 7 जून को मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि इस दिन की मान्यता का इतिहास यह है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह की राह में सबसे पहले कुर्बानी दी थी। इस्लामिक रवायत के मुताबिक, पैगंबर हजरत इब्राहिम को उनके सपने में अल्लाह की तरफ से संदेश मिला था कि वह अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी दें। जिसके बाद पैगंबर हजरत इब्राहिम ने अपनी सबसे प्यारी चीज यानी अपने बेटे हजरत इस्माइल को अल्लाह की राह में कुर्बान करने...