नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गोकुलपुरी पुलिस ने एक व्यक्ति को चाइनीज मांझे के 31 रोल के साथ गिरफ्तार किया है। वह अवैध रूप से इलाके में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहा था। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले में 29 जुलाई को गोकुलपुरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने गली संख्या 11, भागीरथी विहार में छापेमारी करके आरोपी शोएब को 31 रोल चाइनीज मांझे समेत दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास दिल्ली में पतंगबाजी को ध्यान में रखते हुए वह ये मांझे खरीदकर लाया था। इसे बेचकर वह ज्यादा लाभ कमाने की फिराक में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...