सहारनपुर, जनवरी 14 -- चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद थोड़े से मुनाफे के लालच में पतंग कारोबारी आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोतवाली मंडी पुलिस के बाद अब थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के जखीरे के साथ नाला पटरी से तीन लोगों को पकड़ा है, जो चाइनीज मांझा बेच रहे थे। इनके कब्जे से 60 गट्टू पुलिस ने बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि हाल ही में कोतवाली मंडी पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते एक दुकानदार को पकड़ा था। इसके कब्जे से चाइनीज मांझे के कई दर्जन गट्टू बरामद हुए थे। अब थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने मुखबिर कि सूचना पर नाला पटरी से मोहम्मद पुत्र शाहिद निवासी मेहंदी सराय कोतवाली मंडी, साकिब उर्फ मुन्ना पुत्र नाजिम निवासी पीर वाली गली को...