जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जौनपुर, संवाददाता। मकर संक्रांति से पहले पतंगबाजी में उपयोग होने वाले प्रतिबंधित चाइनीज, नायलॉन और सिंथेटिक मांझों के खिलाफ जिले में जन जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के 2017 के आदेश के बावजूद बाजारों में बिक रहे इन घातक धागों के विरोध में कीलर मांझा प्रतिबंध अभियान समिति के नेतृत्व में रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर अभियान चलाया गया। समिति के संयोजक अधिवक्ता विकास तिवारी, अतुल सिंह, सुधांशु सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, अंकित यादव सहित सैकड़ों नागरिकों ने इसमें भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जगाने और समाज में जागरूकता लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में प्रतिबंधित धागे के उपयोग, विक्रय और भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हुई है...