रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड की चर्चित राजनीतिक शख्सियत के द्वारा प्रतिबंधित बोर की ग्लॉक हथियार खरीद के मामले में विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार से सवाल पूछा था। सरयू राय ने विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के जरिए कदमा के दबंग राजनीतिक शख्सित के द्वारा ग्लॉक पिस्टल की खरीद का मामला उठाया था। सरयू राय के सवाल के जवाब में राज्य के गृ़ह विभाग ने बताया है कि गृह मंत्रालय के आदेश से ग्लॉक जी 21 और जी 44 के विक्रेता जे विश्वास एंड कंपनी कोलकाता के द्वारा पूर्व में बिक्री किए गए हथियार को वापस लेने का आदेश दिया गया था। सरकार की ओर से बताया गया है कि जिस दबंग के विषय में सवाल पूछा गया है, उन्होंने 3 जून 2016 को आर्म्स लाइसेंस लिया था। उनके द्वारा 18 जनवरी 2023 को कोलकाता से हथियार खरीदा गया था, इसके बाद अगले दिन लाइसेंस मे...