आगरा, मई 5 -- केंद्रीय संरक्षित स्मारक गेटवेज इन द इंटीरियर ऑफ ताजगंज (कटरा फुलेरा) के पास चौक कागजियान ताजगंज में बिना अनुमति भूतल पर मरम्मत व नव निर्माण का कार्य कराने पर एएसआई ने ईशान नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ताजगंज पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। कनिष्ठ संरक्षण सहायक उप मंडल ताजमहल रवि प्रताप मिश्रा ने बताया कि आरोपित को पूर्व में नोटिस थमाकर कार्य रोकने एवं हटाने को कहा गया था। मगर कार्य नहीं रोका गया। वह निरंतर निरंतर निर्माण कार्य करता रहा। प्राचीन संस्मारक पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम के अनुसार संरक्षित स्मारक के आस पास बिना अनुमति निर्माण कार्य कराना नियम विरुद्ध है। लिहाजा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...