बांका, मई 5 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में प्रतिबंधित कोरेक्स की तस्करी करने के मामले में पिता एवं दो पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते शनिवार की रात आरोपी के ठिकाने से सौ बोतल कोरेक्स कफ सिरप पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में पप्पू सिंह , पुत्र बबलू सिंह एवं डब्लू सिंह के खिलाफ प्रतिबंधित कफ सिरप विक्री करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है। साथ ही इस घटना में सीओ जुगनू रानी ने पप्पू सिंह के घर को भी सील कर दिया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आरोपी पप्पू सिंह के मकान के जिस घर में कप सिरप बरामद किया गया है , उस घर को सील कर दी गई है। इसकी गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। बताया कि पिछले कई दिनों से नशीले पदार्थों का तस्करी करने की सूचना थी । शनिवार की शाम जब घर पर छ...