विकासनगर, सितम्बर 1 -- सेलाकुई पुलिस ने पिछले माह अगस्त माह में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 530 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए थे। इनमें से एक आरोपी को स्पेशल न्यायाधीश एनडीपीएस ऐक्ट नंदन सिंह की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है। दरअसल, सेलाकुई पुलिस ने 12 अगस्त को तीन नशा तस्करों को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसमें से शादाब सिद्दीकी पुत्र इकरार अली, निवासी कुरिया खुर्द पुरनपुर, पीलीभीत हाल निवास सेलाकुई व मोहम्मद मोहिद पुत्र अहमद निवासी पूरनपुर जनपद पीलीभीत हाल निवास सेलाकुई व मेडिकल संचालक वसीम पुत्र नजीर शामिल था। इनमें से शादाब सिद्दीकी ने कोर्ट में जमानत याचिका डाली थी। बताया कि उसे इस केश में झूठा फंसाया गया है। उससे कोई भी बरामदगी नहीं हुई। वह छात्र है, इसलिए उसे काफी नुकसान हो र...