फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- नूंह। जिला पुलिस की सीआईए तावड़ू ने नशा करने के लिए प्रयोग की जा रहीं प्रतिबंधित सीरप की 1,300 बोतलों की खैप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर से ही सीरप बेच रहा था। आरोपी नशा करने वाले युवकों को सीरप की बोतलों को बेचता था। पुन्हाना सदर थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को तावड़ू सीआईए टीम गश्त में पुलिस कॉम्प्लेक्स टूंडलाका के पास मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पुन्हाना के लुहिंगा कलां निवासी साहुन खान अपने घर में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपरोक्त आरोपी को दबोच लिया। ड्युटी मजिस्ट्रेट पुन्हाना बीडीपीओ की मौजूदगी में आरोपी के घर की तलाशी ली गई । ...