अररिया, मई 15 -- बथनाहा । फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर बथनाहा टोल प्लाजा के निकट मंगलवार की देर रात एसएसबी 56 वीं बटालियन के जवानो ने एक स्कॉर्पियो से 2607 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया। मौके पर ही दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान मो.नईम व मंजर अहमद के रूप में हुई है। दोनो कारोबारियों समेत जब्त प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप और स्कॉर्पियो गाड़ी और दो मोबाइल को बथनाहा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। बथनाहा थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...