पूर्णिया, अगस्त 3 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनापुर गांव में छापेमारी कर 430 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप की एक बड़ी खेप जब्त की और मुख्य आरोपी परवेज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सोनापुर गांव निवासी परवेज अंसारी पिता इलियास अंसारी द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सेरप जमा करने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार मिश्रा की निगरानी में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजेश्वर राम, शिवम कुमार, और सारिका ...