जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में कोडिनयुक्त कफ सिरप सहित प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त दवा कारोबारियों के संपत्ति की भी जांच की जाएगी। इतना ही नहीं इनके खिलाफ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून सहित गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा सकती है। मामले में एसआईटी भी गठित की गई है। यदि ठीक से जांच हुई तो एक पूर्व जनप्रतिनिधि सहित कुछ अन्य आउसाइडरों का भी नाम सामने आ सकता है। जिले में करीब 42 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध कारोबार हुआ। यहां 14 फर्मों के माध्यम से प्रतिबंधित कफ सिरफ का कारोबार हुआ। मामला पकड़े जाने के बाद औषधि निरीक्षक ने जौनपुर कोतवाली में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब इसकी विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शासन के निर्देश मिलते ही आरोपि...