गाजियाबाद, नवम्बर 5 -- प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी देश में ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश और अरब देशों में भी हो रही थी। सोनभद्र पुलिस की सूचना पर आठ तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को यह खुलासा किया। टीम ने मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में एक ट्रांसपोर्टर के यहां छापा मारकर 3.4 करोड़ रुपये की कफ सिरप बरामद की। कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित कफ सिरप एसकफ और फेंसेडिल की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया। सोमवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनभद्र पुलिस के साथ मिलकर मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में एक ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की। यहां से पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप से लदे चार ट्रक, एक कार, 20 लाख नकद, दो लैपटॉप, 10 मोबाइल, फर्जी मोबाइल सिम और फर्जी मोहर और दस्तावेज बरामद किए। ...