नोएडा, मई 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली की पुलिस ने प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 कछुए बरामद किए। एक एनजीओ की मदद से पुलिस ने कार्रवाई की। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान हापुड़ के रती गांव के रहने वाले रिंकू और सोनू के रूप में हुई। दोनों आरोपी यमुना से कछुए पकड़कर दिल्ली में बेचने का काम करते थे। एक कछुए की कीमत दो हजार रुपये बताई गई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी रिंकू का साथी भीम दिल्ली में वन्य जीव तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। पीपल्स फॉर एनिमल्स एनजीओ के गौरव ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में कछुओं की तस्करी की जा रही ह...