उरई, नवम्बर 21 -- कदौरा। क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण कानूनों की अनदेखी करते हुए दो ग्रामीणों ने प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए का शिकार कर उसे पकाकर खा गए। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वन रेंज कदौरा के अंतर्गत हासा के राजू अहिरवार व चांद बाबू तालाब से प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए को पकड़ लिया। दोनों ने इसे मारकर पकाया और खा गए। घटना की भनक लगते ही आसपास के लोगों ने सूचना वन विभाग को दे दी। सूचना पर वन विभाग की टीम वन दरोगा मयंक दीक्षित, वन रक्षक पुनीत सिंह, राघवेंद्र तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ग्रामीणों को हिरासत में लिया। टीम ने कछुए के अवशेष, पकाने में उपयोग किए गए बर्तन बरामद किए हैं। ...