रुद्रपुर, जून 28 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। किशनपुर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित कछुए का मांस बरामद किया है। आरोपी विभाग की टीम को देखकर फरार हो गया। किशनपुर रेंजर घनश्याम चनियाल ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चन्दन सिंह तत्राडी पुत्र जसपाल सिंह तत्राडी निवासी ग्राम गोविन्दनगर, पाड़ागांव शक्तिफार्म के पोल्ट्री फार्म में एक संदिग्ध व्यक्ति कछुए का मांस काटकर बेच रहा है। विभाग की टीम ने पोल्ट्री फार्म में छापेमारी की। वहां राहुल सरदार पुत्र अमल सरदार निवासी ग्राम गोविन्द नगर धारदार हथियार से कुछ काटते दिखा। टीम को देखकर वह भाग गया। मौके प्लास्टिक के तसले में कुछए के मांस के टुकड़े, मांस काटने का धारदार हथियार और बाइक मिली। रेंजर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक को सीज क...