गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम और गुप्तचर इकाई गुरुग्राम ईस्ट की संयुक्त टीम ने शहर के झाड़सा रोड पर स्थित दुकान में प्रतिबंधित ई-सिगरेट की बिक्री करने वाले एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुप्तचर इकाई से मिली सूचना के आधार पर सीएम उड़नदस्ता की टीम ने सिविल लाइन पटवार घर के पास स्थित दुकान नंबर-146 थ्री स्टोरी स्टोर पर छापेमारी की। मौके पर सुजीत सिंह नामक व्यक्ति मौजूद मिला। टीम ने जब दुकान की तलाशी ली, तो वहां से प्रतिबंधित ई-सिगरेट की आठ डिब्बियां बरामद हुईं। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने सुजीत सिंह से ई-सिगरेट को बेचने और रखने से संबंधित आवश्यक लाइसेंस या अनुमति पत्र दिखाने को कहा, लेकिन ...