सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी। नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात कोर्ट बाजार में छापेमारी कर नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उस युवक के पास से 61 पीस प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी उसके घर से की गई हैं। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोर्ट बाजार निवासी श्यामबाबू साह के पुत्र राजन पहाड़ी उर्फ राजन कुमार के रूप में हुई है। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजन नशे के इंजेक्शन की खरीद-बिक्री में संलिप्त है। सूचना मिलते ही नगर थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क...