मऊ, जून 16 -- मऊ। गांवों के विकास के आमूल-चूल परिवर्तन के लिए शासन की तरफ से सराहनीय कदम उठाए गए हैं। अब 1500 से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतों के विकास को गति देने के लिए प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना ब्लागू की गई है, जिसके तहत हर साल आय करने वाली ऐसी ग्राम पंचायतों को सरकार पांच गुना अधिक धनराशि देकर इनके विकास की रफ्तार को बढ़ाएगी। यही नहीं गांव में रोजगार के संसाधन भी सुदृढ़ होंगे। जनपद की कुल 645 ग्राम पंचायतों में 130 ग्राम पंचायतों की कुल आबादी 1500 तक या इससे कम है। आबादी के अनुसार ग्राम पंचायतों को विकास कार्य के लिए बजट आवंटित किया जाता है। आबादी कम होने पर शासन से मिलने वाला अधिकतर बजट प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह का मानदेय एवं संसाधनों के रखरखाव में खर्च हो जाता है। बजट का अभाव होने से दूसरे विकास कार्य प्रभावित ...