कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को मां का दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रविवार रात में धाम पहुंच गई थी। सोमवार भोर में स्नान के बाद भक्त सीधे मां शीतला मंदिर पहुंच कर तीनों द्वार पर डेरा डाल लिया। प्रबंधक समिति की ओर से पुलिस सुरक्षा के बीच मां शीतला को स्नान करने के बाद शृंगार प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद जैसे ही भक्तों के दर्शन के लिए पट खुला भक्तों के जयकारे से शीतलाधाम गूंज उठा। 51 सिद्धपीठों में से एक कड़े में विराजमान मां शीतला देवी पुत्र व धन की देवी मानी जाती हैं। नवरात्र के दौरान इनका दर्जन व पूजन विशेष फलदायी होता है। पूर्वांचल के लोगों की प्रमुख देवी होने के कारण यहां रविवार रात में ही जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र सहित पूर्वांचल के दर्जनों जिले के अलावा प्रताप...