बदायूं, अक्टूबर 18 -- बदायूं। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया को प्रतिनिहित विधायन समिति का सभापति नियुक्त किए गये हैं। इससे उनकी विधानसभा के लोग काफी खुश हैं। विधायक के सर्मथक उनके लिए बधाई दे रहे हैं। तमाम लोगों ने मिठाई बांटकर भी खुशी जतायी एवं आतिशबाजी दागी। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह का कद बढ़ गया है। उनके लिए अध्यक्ष विधानसभा ने प्रतिनिहित विधायन समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जैसे ही उनकी विधानसभा के लोगों को मिली तो खुशी से झूम उठे और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। दातागंज के अलावा जिले में कई स्थानों पर एक दूसरे का मुंह मीठा करके खुशी जतायी गयी। दातागंज विधायक के लिए अब दर्जा राज्यमंत्री जैसी सुविधायें मिलेंगी। अब उनका प्रोटोकॉल भी बढ़ गया है। जिसके तहत निजी सचिव, पीए, अर्दली, सर...