सराईकेला, सितम्बर 28 -- सरायकेला-आदित्यपुर, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा और दशहरा पर्व के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने-अपने स्थल पर सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ तैनात रहें। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखें और अफवाह अथवा भ्रामक समाचार के प्रसार को रोकें। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था और पार्किंग सुव्यवस्थित करें। रावण दहन और विसर्जन केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित समय, मार्ग और चिह्नित स्थलों पर संपन्न हो। दो अक्तूबर को जिले में ड्राई डे रहेगा और सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। उपायुक्त व एसपी मुकेश लुणायत शनिवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में बैठक कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने अधिकारियों को पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और झारखंड हाइकोर्ट द्वारा जारी ...