दुमका, जुलाई 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के 19वें दिन मंगलवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बासुकीनाथ मेल क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कतार में अधिक देर तक खड़ा नहीं रहना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी श्रद्धालु सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से कतारबद्ध होकर जलार्पण करें, यह सुनिश्चित किया जाए। दरअसल सोमवार को देवघर स्थित बाबा धाम में जलार्पण के उपरांत मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुंचते हैं, ऐसे में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है। कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। जो श्रद्धालु कतार में खड़े नहीं रह सकत...