भभुआ, नवम्बर 29 -- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित चिकित्सकों के चार पद है स्वीकृत, पर पीएचसी में एक भी डॉक्टर स्थाई रूप से पदस्थापित नहीं नर्स, ड्रेसर, कंपाउंडर, फार्मासिस्ट, परिचारी के भी कई पद है रिक्त काम का बोझ बढ़ने से होती है परेशानी, मरीज भी झेल रहे दिक्कत (पेज चार की बॉटम खबर) रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रतिनियुकत चिकित्सक के भरोसे किया जा रहा है। रामपुर पीएचसी के प्रभारी से लेकर डॉक्टर तक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। यानी इस अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तक दूसरे अस्पताल के डॉक्टर को बनाया गया है। यहां एक भी स्थाई चिकित्सक पदस्थापित नहीं किए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स, ड्रेसर, कंपाउंडर, फार्मासिस्ट, परिचारी के भी कई पद रिक्त है। चांद सीएचसी के चिकित्सक डॉ. रामेश कुमार र...