मोतिहारी, अप्रैल 22 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। कोविड जांच कई रोज से बंद है। क्योंकि इसके लिए जिला में प्रतिनियुक्त टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापित जगह पर योगदान करने के नर्गित आदेश के बाद जिला कोविड की जांच नहीं हो रही है। इसकी सूचना आरटीपीसीआर के नोडल डॉक्टर सुनील कुमार ने सीएस को भेज दी है। बताते हैं कि जिला से भले ही कोरोना का संक्रमण समाप्त है। मगर जिला में पकड़े गए कैदी की और डॉक्टर के द्वारा जांच के लिए रेफर मरीज का कोविड की जांच लगातार हो रही थी। जांच के लिए टेक्नीशियन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लाए गए थे। अस्पताल सूत्र के अनुसार सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रतिनियुक्त टेक्नीशियन का भी प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से ब्लड बैंक की स्थिति भी चरमराने लगी है। जिसको लेकर ब्लड बैंक के नोडल डॉक्टर जीडी तिवारी ने सीएस ...