बक्सर, जनवरी 20 -- युवा के लिए ------ लिपिक का मामला डीईओ ने लिपिक हिमाद्री कुमार को चक्की में कर दिया प्रतिनियुक्त प्रशाखा पदाधिकारी को जिला अपीलीय प्राधिकार में भेज दिया गया बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय अक्सर चर्चा में रहता है। इनदिनों एक लिपिक की प्रतिनियुक्ति को लेकर डीईओ संदीप रंजन व जिला अपीलीय प्राधिकार के बीच ठन गया है। जिला अपीलीय प्राधिकार डॉ. अजय कुमार पांडेय ने प्रतिनियुक्ति रद्द करने के संबंध में डीईओ को पत्र भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिपिक हिमाद्री कुमार पूर्व में जिला में कार्यरत थे। बाद में उनका तबादला दूसरे जगह हो गया था। वर्ष 2024 में वह पुनः जिला में आए थे। उनकी प्रतिनियुक्ति जिला अपीलीय प्राधिकार कर दी गई थी। इसी बीच डीईओ संदीप रंजन को शिकायत प्राप्त हुई थी। उसके आलोक में पिछले 14 जनवरी को उनकी...