पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला उपाध्यक्ष कृष्णा यादव के नेतृत्व में एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ से मुलाक़ात की। इस दौरान सेमेस्टर -3 की परीक्षा परिणाम नहीं आने के विषय पर चर्चा की। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जीएलए कॉलेज द्वारा आंतरिक परीक्षा के नंबर उपलब्ध नहीं कराए गये हैं। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जीएलए कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की। उनका साफ कहना था कि कॉलेज में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसकी वजह से बहुत सारे काम करने में वे असमर्थ हैं। इस अवसर पर कृष्णा यादव, नवीन कुमार, अमित कुमार, किशन कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...