हरदोई, जून 11 -- हरदोई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा का प्रतिनिधिमंडल गठित किया है। यह प्रतिनिधिमंडल 11 जून को मल्लावां के गांव मक्कापुरवा कटरी परसोला निवासी सूरजबली राजपूत की पत्नी रामश्री और मल्लावां के गांव जरेरा बाबटमऊ निवासी नौरंग की पुत्री संगीता राजपूत की हत्या के मामले की छानबीन करेगी। शोकाकुल परिवारों से मुलाकात करेगी। कमेटी में जिलाध्यक्ष शराफत अली, विधायक राहुल लोधी, पूर्व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप, सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाजिम खां आदि को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...