लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- कुकरा में आर्यसमाज मंदिर जाने वाले मार्ग पर लंबे समय से जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी थी। मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से लेकर बीडीओ तक गुहार लगाई, लेकिन सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन मंदिर कमेटी के सदस्य और व्यापारी रामचंद्र प्रजापति ने स्वयं आगे आकर सड़क का कार्य शुरू कराया। उन्होंने जलभराव वाले हिस्से को खुदवाकर मिट्टी डलवाई और रास्ते को ऊंचा कर खड़ंजा बिछवाया। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कीचड़ और गंदगी से लोग परेशान थे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह लोग महीनों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार अपने पैसे से सड़क बनवानी पड़ी। वहीं एक अन्य ग...