नोएडा, जून 11 -- नोएडा, संवाददाता। एमिटी विश्ववि्द्यालय में बुधवार को स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपेंट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय का दौरा दिया। इसमें स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय और सिडबी के बीच एमओयू साइन हुआ। स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) के चीफ जनरल मैनेजर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान उत्पाद आधारित तकनीकी समस्या निवारण करने वाले स्टार्टअप पर है। वर्तमान में सरकार स्टार्टअप के विकास के लिए प्रयासरत है। हमें उन आईडिया को पहचानना होगा जो उत्पाद में बदलकर समाजिक समस्याओं का निराकरण करते है। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य साकेत मिश्रा, सिडबी के डीजीएम रवि किशोर और एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...