मेरठ, अक्टूबर 30 -- दौराला। नगर पंचायत लावड़ द्वारा अप्रैल से लागू की गई स्वकर प्रणाली के अंतर्गत जलकर, गृहकर और लाइसेंस शुल्क का विरोध कर रहे व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नगरपंचायत कार्यालय पहुंचा। उन्होंने लागू स्वकर प्रणाली का विरोध करते हुए अधिशासी अधिकारी और चेयरपर्सन पति से बातचीत कर जलकर और लाइसेंस शुल्क नही देने की घोषणा की। वहीं, चेयरपर्सन ने विचार विमर्श कर फैसला लेने का आश्वासन दिया। लावड़ व्यापार संघ अध्यक्ष गौरव गुप्ता और संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष लावड़ संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जलकर और लाइसेंस शुल्क को खत्म करने की मांग की। इस पर अधिशासी अधिकारी ने शासनादेश का हवाला देते हुए दोनों ही कर नहीं हटने की बात कही जिसके बाद व्यापारियों ने जलकर और लाइसेंस शुल्क देने से साफ इनकार करते हुए व्यापारी हितों के...