दुमका, जून 10 -- दुमका। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के राष्ट्रीय काउंसलर श्याम किशोर सिंह गांधी के नेतृत्व में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपयुक्त अभिजीत सिंह को मांगपत्र देकर शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय काउंसलर डॉक्टर श्याम किशोर सिंह गांधी ने अनुरोध किया कि विगत कई महीनो से शिक्षक संघ एवं शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों में जागरूकता लाने के लिए कोई कार्यशाला या सेमिनार नहीं कराया गया है यदि प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाती तो शिक्षा का एवं शिक्षकों में भी गुणात्मक सुधार आता है। इस अवसर पर उन्हें इस बात से भी अवगत कराया गया कि हाल में शिक्षकों क जो प्रमोशन हुआ है। उसमें महिलाओं को दूर दराज और दूसरे प्रखंडों में पद...