मुंगेर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जितनी जिसकी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी विषय पर मंगलमूर्ति पैलेस में अल्पसंख्यक अधिकार संवाद कार्यक्रम रविवार को खानकाह रहमानी के काजी शरीयत रजी अहमद रहमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खानकाह रहमानी के जनरल सेक्रेटरी हाजी आरिफ रहमानी, राजा कर्ण मीर कासिम समिति के अध्यक्ष जफर अहमद, विशिष्ट अतिथि मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी, मोहम्मद मुकीम, खालिक बादल, एवं शाहिद अहमद एडवोकेट थे। अध्यक्षता कर रहे रजी अहमद रहमानी एवं जफर अहमद ने कहा कि प्रतिनिधित्व के नाम पर अल्पसंख्यकों को हमेशा छलने का काम किया जाता है। मुस्लिम आबादी 18 प्रतिशत रहने के बावजूद बहुत कम प्रतिशत वाले समुदाय से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दावेदार घोषित कर दिया जाता है। परंतु जिस समुदाय का सत्ता में बड़ा योगदान होता है उ...